Saturday 28 October 2017

how to choose domain name guide in hindi

Domain Name, Internet पर आपके Website की पहचान है. यही वो नाम है जिसकी मदद से visitors आपके Site को करोड़ो के भीड़ में भी ढूंढ लेते हैं. इसलिए बहुत जरुरी है, कि आप Domain Name खरीदने से पहले कुछ Important बातो का अवश्य ध्यान रखें और सावधानी से Domain खरीदें.
दोस्तों हम चाहते है हमारा Office Location और Residential Location अच्छा हो, ठीक वैसे ही हमें अपने Domain Name का Selection भी सोच समझ कर करना चाहिए.
Domain Name खरीदने से पहले इन 3 Points को जरूर ध्यान में रखें :
Friends Blog का Domain Name Change करना बहुत Tough Task है. Domain Name Change करने से आपको बहुत नुक्सान हो सकता है, जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं, और ऐसा कदम उठाने से आप ने अभी तक अपने Business के Branding के लिए जो भी मेहनत किया है सब बेकार हो जायेगा. इसलिए जरूरी है कि हम Domain Name Purchase करने से पहले ही कुछ सावधानियां बरतें. मैं आपको एक Example से समझाता हूँ. जैसे आज आपने एक Showroom open किया, Sale बढाने के लिए आप उसका Online Offline Promotion करते हो. 5 साल बाद जब आपके Showroom का Turnover बहुत अच्छा हो गया. अब आपके सामने एक ऐसा Situation आता है, जिस वजह से आपको Showroom को Relocate करना पड़ता है. क्या Relocate होने के बाद आप के Showroom का Turnover same है ? आपका जवाब होगा नहीं. ऐसा क्यूँ हुआ आपने कभी सोचा ! Turnover कम होने का main cause है Showroom का Relocation. Friends same as in online Business हमें अपना Address (Domain Name) सोच समझ कर buy करना चाहिए.

1. सबसे पहले हम बात करेंगे Technical Check List के बारें में :
·         Permission To Change Name Server : Domain Name ऐसे Website से ख़रीदे जो Name Server Change करने का Permission देता हो. यदि Name Server Changeकरने का Permission नहीं है तो ऐसे में आप किसी दूसरे Hosting पर आप अपने Website को Transfer नहीं कर सकते हैं. इसके लिए Domain seller से बात करें या Existing Customers से बात करें Domain Seller का Review Google पर Check करें.
·         Child Name Server : Name Server की तरह Child Name Server Change करने का भी Permission हो.
·         Who.is Privacy : इसका मतलब यह है कि आप अपने Domain का Privacy अपने सुविधा अनुसार ON / OFF कर सकते हैं.
·         Theft Protection : इसके मदद से आपके Domain का Unauthorized Transfer नहीं हो सकता है.
·         Domain Secret : Domain Secret आपको एक additional protection layer देता है, जिससे आपके Domain का Unauthorized Transfer नहीं हो सकता है. Domain Secret हमेशा confidential रखना चाहिए.
·         Change Contact Details : इस सुविधा की मदद से आप Particular Domain के लिए Particular Contact Details set कर सकते हैं.
·         Domain Forwarding : इसके मदद से आप अपने Domain को किसी और Domain पर Transfer कर सकते हैं.

2. According To SEO Point of View :

·         Keep it short : हमेशा छोटा और Catchy Name Select करें. जिससे आपके Visitors आसानी से इसे याद रख सकते हैं.
·         Directly hit you business : Name ऐसा हो जो Direct आपके Business को Hit करता हो. जो बता सके कि आपकी Website किस Niche के बारे में है. आपका Domain Name आपके Website को Represent करता है, इसलिए इसे आपके Blog के Contents के अनुसार होना चाहिए. इसके अलावा,आपका Domain Name Unique (सबसे अलग ) होना चाहिए, ताकि visitors Other Websites के बीच Confuse हो.
·         Check competition (Less Competition) : Keyword Planner Tool की मदद से Domain Name का Competition Check करें. Less Competition होना चाहिए. Less Competition search करने में Website Niche भूलें.
·         Use Keywords : कोशिश करें Domain Name में Keyword जरूर आये. ऐसा होने से आपका Domain Search Engine में जल्दी Rank करता है.
·         Avoid Numbers and hyphens : कोशिश करें आपके Domain Name में  hyphens and Numbers हो ऐसा होने से SEO का असर late से होता है. लेकिन desired name मिलने की वजह से आपको number and hyphens लगाना पड़ता है.
·         Research (Copyright, Trademark) : Domain Name Purchase से पहले उस Domain का Trademark और Registration जरूर Check कर लें. May be किसी और Company ने Trademarked तो नहीं करवाया है. अगर आप ऐसे Trademarks का ध्यान नहीं देंगे, तो आपको Fine देना पड़ सकता है. साथ ही Court के चक्कर लगाना पड़ सकता है. आप भी अपने Domain का Trademark ले सकते हैं. Trademark लेने के बाद Same Name से कोई और Business start नहीं कर सकता है.
·         Appropriate extension : Appropriate Extension का मतलब यह है कि Nature of Business and TARGET Location के According Extension चुने. Example :
·         .in for india.
·         .nz for New Zealand.
·         .au for Australia.
·         .ae for United Arab Emirates
·         .af for Afghanistan
·         .de for Germany
·         .br for Brazil
·         आपका Target Country क्या है उसके According Domain Extension decide करें.
3. आप Domain Name Checker Tools भी Use कर सकते हैं.
बहुत से Online Domain Name Checker Tools Free Available हैं. इन Tools को Use करना बहुत Easy है, साथ ही कोई Signup / Registration की भी जरुरत नहीं है. आपको सिर्फ अपना Domain Name Type करना है, और आपको पता चल जायेगा की वो Domain Name कोई और Use तो नहीं कर रहा. Some Domain Checkers list
·         Instantdomainsearch.Com
·         Who.is
·         DomainChecker.Com Etc.

1 comment:

  1. Really I enjoy your site with effective and useful information. It is included very nice post with a lot of our resources.thanks for share. i enjoy this post. Brazil domain names

    ReplyDelete